Guru Granth Sahib Translation Project

guru-granth-sahib-hindi-page-78

Page 78

ਇਹੁ ਮੋਹੁ ਮਾਇਆ ਤੇਰੈ ਸੰਗਿ ਨ ਚਾਲੈ ਝੂਠੀ ਪ੍ਰੀਤਿ ਲਗਾਈ ॥ जिस मोह-माया के साथ तुमने लगन लगा रखी है, वह मिथ्या है, मृत्यु के बाद यह तुम्हारे साथ नहीं जा सकता, तुमने स्वयं को मिथ्या प्रेम में बाँध लिया है।
ਸਗਲੀ ਰੈਣਿ ਗੁਦਰੀ ਅੰਧਿਆਰੀ ਸੇਵਿ ਸਤਿਗੁਰੁ ਚਾਨਣੁ ਹੋਇ ॥ तुम्हारी सम्पूर्ण जीवन रात्रि अज्ञानता के अंधेरे में बीत गई है, अब तो सतगुरु की शिक्षाओं का अनुसरण कर लो तकि तेरे अंतर्मन में ज्ञान का प्रकाश उदय हो जाए।
ਕਹੁ ਨਾਨਕ ਪ੍ਰਾਣੀ ਚਉਥੈ ਪਹਰੈ ਦਿਨੁ ਨੇੜੈ ਆਇਆ ਸੋਇ ॥੪॥ हे नानक ! जीवन रूपी रात्रि के चतुर्थ पहर (वृद्धावस्था) में मृत्यु-काल निकट आ रह है जब तुम्हें इस संसार से प्रस्थान करना होगा ॥४॥
ਲਿਖਿਆ ਆਇਆ ਗੋਵਿੰਦ ਕਾ ਵਣਜਾਰਿਆ ਮਿਤ੍ਰਾ ਉਠਿ ਚਲੇ ਕਮਾਣਾ ਸਾਥਿ ॥ हे मेरे वणजारे मित्र ! जब भगवान् का सन्देश आ जाता है तो प्राणी जीवन-काल में किए कर्मों का लेखा-जोखा अपने साथ लेकर इस संसार से उस परमेश्वर के दरबार की ओर प्रस्थान कर जाता है।
ਇਕ ਰਤੀ ਬਿਲਮ ਨ ਦੇਵਨੀ ਵਣਜਾਰਿਆ ਮਿਤ੍ਰਾ ਓਨੀ ਤਕੜੇ ਪਾਏ ਹਾਥ ॥ हे मेरे वणजारे मित्र ! यमदूत नश्वर प्राणी को कठोर हाथों से पकड़कर ले जाते हैं और वह एक क्षण की भी देरी नहीं करने देते।
ਲਿਖਿਆ ਆਇਆ ਪਕੜਿ ਚਲਾਇਆ ਮਨਮੁਖ ਸਦਾ ਦੁਹੇਲੇ ॥ प्रभु का लिखित आदेश मिलते ही प्राणी को यमदूत इस संसार से जाते हैं। ऐसे में मनमुखी प्राणी सदा कष्ट सहन करते हैं।
ਜਿਨੀ ਪੂਰਾ ਸਤਿਗੁਰੁ ਸੇਵਿਆ ਸੇ ਦਰਗਹ ਸਦਾ ਸੁਹੇਲੇ ॥ किंतु जो प्राणी सच्चे सतगुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं, वे परमात्मा के दरबार में सदैव सुखी रहते हैं।
ਕਰਮ ਧਰਤੀ ਸਰੀਰੁ ਜੁਗ ਅੰਤਰਿ ਜੋ ਬੋਵੈ ਸੋ ਖਾਤਿ ॥ हे मेरे व्यापारी मित्र, मानव जीवन में यह शरीर कर्म भूमि के समान है, इस शरीर रूपी धरती में मनुष्य जो जैसा कर्म रूपी बीज बोता है, वह उसका वही फल प्राप्त करता है। (उसे अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है)।
ਕਹੁ ਨਾਨਕ ਭਗਤ ਸੋਹਹਿ ਦਰਵਾਰੇ ਮਨਮੁਖ ਸਦਾ ਭਵਾਤਿ ॥੫॥੧॥੪॥ हे नानक ! भगवान् के भक्त उसके दरबार में शोभायमान होते हैं और मनमुखी हमेशा ही जन्म-मरण के चक्र में भटकते रहते हैं ॥५॥१॥४॥
ਸਿਰੀਰਾਗੁ ਮਹਲਾ ੪ ਘਰੁ ੨ ਛੰਤ श्रीरागु महला ४ घरु २ छंत
ੴ ਸਤਿਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ ॥ ईश्वर एक है, जिसे सतगुरु की कृपा से पाया जा सकता है।
ਮੁੰਧ ਇਆਣੀ ਪੇਈਅੜੈ ਕਿਉ ਕਰਿ ਹਰਿ ਦਰਸਨੁ ਪਿਖੈ ॥ यदि कोई व्यक्ति इस जीवन में आध्यात्मिक रूप से अज्ञानी रहता है तो वह अपने स्वामी-प्रभु की कृपादृष्टि का अनुभव कैसे कर सकती है?
ਹਰਿ ਹਰਿ ਅਪਨੀ ਕਿਰਪਾ ਕਰੇ ਗੁਰਮੁਖਿ ਸਾਹੁਰੜੈ ਕੰਮ ਸਿਖੈ ॥ जब भगवान् अपनी कृपा करते हैं तो वह अज्ञानी व्यक्ति गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करता है और उन कर्मों को सीखता है जो उसे भगवान् के नाम से जोड़ते हैं।
ਸਾਹੁਰੜੈ ਕੰਮ ਸਿਖੈ ਗੁਰਮੁਖਿ ਹਰਿ ਹਰਿ ਸਦਾ ਧਿਆਏ ॥ गुरु का अनुसरण करने वाली जीव-आत्मा उन कार्यों को सीखती है, जिनकी सहायता से वह ईश्वर को प्राप्त कर सकती है, वे कार्य हैं हमेशा भगवान् के नाम का ध्यान करना।
ਸਹੀਆ ਵਿਚਿ ਫਿਰੈ ਸੁਹੇਲੀ ਹਰਿ ਦਰਗਹ ਬਾਹ ਲੁਡਾਏ ॥ वह व्यक्ति गुरु के अनुयायी मित्रों के संग प्रसन्नतापूर्वक रहता है और बिना किसी चिंता के प्रसन्नता सहित भगवान् के पास पहुँच जाता है।
ਲੇਖਾ ਧਰਮ ਰਾਇ ਕੀ ਬਾਕੀ ਜਪਿ ਹਰਿ ਹਰਿ ਨਾਮੁ ਕਿਰਖੈ ॥ हरि-परमेश्वर के नाम का सदा श्रद्धापूर्वक उच्चारण करके वह धर्मराज के समीप अपने कर्मों का शेष हिसाब पूरा कर देता है।
ਮੁੰਧ ਇਆਣੀ ਪੇਈਅੜੈ ਗੁਰਮੁਖਿ ਹਰਿ ਦਰਸਨੁ ਦਿਖੈ ॥੧॥ इस तरह ज्ञानहीन मनुष्य गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करके पति-परमेश्वर के साक्षात् दर्शन कर लेता है॥१॥
ਵੀਆਹੁ ਹੋਆ ਮੇਰੇ ਬਾਬੁਲਾ ਗੁਰਮੁਖੇ ਹਰਿ ਪਾਇਆ ॥ हे मेरे पिता, मेरा विवाह (ईश्वर के साथ आध्यात्मिक मिलन) संपन्न हो चुका है; गुरु के उपदेश द्वारा मैंने पति-परमेश्वर को पा लिया है।
ਅਗਿਆਨੁ ਅੰਧੇਰਾ ਕਟਿਆ ਗੁਰ ਗਿਆਨੁ ਪ੍ਰਚੰਡੁ ਬਲਾਇਆ ॥ मेरी आध्यात्मिक अज्ञानता का अंधकार मिट गया है, क्योंकि गुरु द्वारा प्रदत ज्ञान ने मुझे अत्यंत तीव्र दिव्य प्रकाश से आलोकित कर दिया है।
ਬਲਿਆ ਗੁਰ ਗਿਆਨੁ ਅੰਧੇਰਾ ਬਿਨਸਿਆ ਹਰਿ ਰਤਨੁ ਪਦਾਰਥੁ ਲਾਧਾ ॥ गुरु का प्रदान किया हुआ ज्ञान का प्रकाश होने पर अँधेरा नष्ट हो गया है और उस आलोक में हरि के नाम का अमूल्य रत्न-पदार्थ मिल गया है।
ਹਉਮੈ ਰੋਗੁ ਗਇਆ ਦੁਖੁ ਲਾਥਾ ਆਪੁ ਆਪੈ ਗੁਰਮਤਿ ਖਾਧਾ ॥ गुरु के उपदेश द्वारा मेरे अहंकार का नाश हो गया है और मेरा दुःख मिट गया है। आत्म-साक्षात्कार होने से अपने अहंकार को मैंने स्वयं ही निगल लिया है।
ਅਕਾਲ ਮੂਰਤਿ ਵਰੁ ਪਾਇਆ ਅਬਿਨਾਸੀ ਨਾ ਕਦੇ ਮਰੈ ਨ ਜਾਇਆ ॥ मैंने अमर और अविनाशी (अकाल मूर्ति) का अनुभव कर लिया है। वह अनश्वर है और इसलिए वह जन्म और मरण से सदा ऊपर है।
ਵੀਆਹੁ ਹੋਆ ਮੇਰੇ ਬਾਬੋਲਾ ਗੁਰਮੁਖੇ ਹਰਿ ਪਾਇਆ ॥੨॥ हे मेरे बाबुल ! अब मेरा विवाह हो गया है और गुरु के उपदेश अनुसार पति-परमेश्वर हरि को प्राप्त कर लिया है ॥२॥
ਹਰਿ ਸਤਿ ਸਤੇ ਮੇਰੇ ਬਾਬੁਲਾ ਹਰਿ ਜਨ ਮਿਲਿ ਜੰਞ ਸੁਹੰਦੀ ॥ हे मेरे बाबुल ! मेरा हरि-परमेश्वर शाश्वत सत्यस्वरूप है; मुझे उसके साथ एकजुट होने में मदद करने के लिए, भगवान् के भक्त मिलकर उपस्थित होते हैं जैसे कि यह एक सुंदर शादी का समारोह हो।
ਪੇਵਕੜੈ ਹਰਿ ਜਪਿ ਸੁਹੇਲੀ ਵਿਚਿ ਸਾਹੁਰੜੈ ਖਰੀ ਸੋਹੰਦੀ ॥ भगवान् का नाम जपकर मनुष्य इस लोक में सुखपूर्वक रहता है। और परलोक में शोभा प्राप्त करता है।
ਸਾਹੁਰੜੈ ਵਿਚਿ ਖਰੀ ਸੋਹੰਦੀ ਜਿਨਿ ਪੇਵਕੜੈ ਨਾਮੁ ਸਮਾਲਿਆ ॥ जिन्होंने इस जन्म में प्रभु का नाम-सिमरन किया होता है, वह निश्चित रूप से परलोक में शोभायमान होते हैं।
ਸਭੁ ਸਫਲਿਓ ਜਨਮੁ ਤਿਨਾ ਦਾ ਗੁਰਮੁਖਿ ਜਿਨਾ ਮਨੁ ਜਿਣਿ ਪਾਸਾ ਢਾਲਿਆ ॥ उनका समूचा जीवन सफल हो जाता है, जिन्होंने अपने मन को नियंत्रित कर लिया है और गुरु की शिक्षाओं के माध्यम से जीवन का खेल सावधानीपूर्वक खेला है।
ਹਰਿ ਸੰਤ ਜਨਾ ਮਿਲਿ ਕਾਰਜੁ ਸੋਹਿਆ ਵਰੁ ਪਾਇਆ ਪੁਰਖੁ ਅਨੰਦੀ ॥ ईश्वर के सन्तजनों से भेंट करके मेरा विवाह (भगवान के साथ मिलन) कार्य सफल हुआ है और आनन्द के स्वरूप प्रभु को मैंने प्राप्त कर लिया है जो सर्वोच्च आनंद का स्रोत है।
ਹਰਿ ਸਤਿ ਸਤਿ ਮੇਰੇ ਬਾਬੋਲਾ ਹਰਿ ਜਨ ਮਿਲਿ ਜੰਞ ਸੋੁਹੰਦੀ ॥੩॥ हे मेरे बाबुल ! भगवान् सत्यस्वरूप और शाश्वत है। मुझे उससे मिलाने के लिए, उसके भक्त एकत्रित होते हैं और वे एक सुंदर विवाह के समारोह की तरह दिखते हैं।॥३॥
error: Content is protected !!
Scroll to Top
https://sda.pu.go.id/balai/bbwscilicis/uploads/ktp/ https://expo.poltekkesdepkes-sby.ac.id/app_mobile/situs-gacor/ https://expo.poltekkesdepkes-sby.ac.id/app_mobile/demo-slot/ https://sehariku.dinus.ac.id/app/1131-gacor/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/macau/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/hk/ https://sehariku.dinus.ac.id/app/demo-pg/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/sbo/ https://pdp.pasca.untad.ac.id/apps/akun-demo/ https://biroorpeg.tualkota.go.id/birodemo/ https://biroorpeg.tualkota.go.id/public/ggacor/ https://pendidikanmatematika.pasca.untad.ac.id/wp-content/upgrade/demo-slot/ https://pendidikanmatematika.pasca.untad.ac.id/pasca/ugacor/ https://bppkad.mamberamorayakab.go.id/wp-content/modemo/ https://bppkad.mamberamorayakab.go.id/.tmb/-/ http://gsgs.lingkungan.ft.unand.ac.id/includes/thailand/ http://gsgs.lingkungan.ft.unand.ac.id/includes/demo/
https://jackpot-1131.com/ jp1131
https://fisip-an.umb.ac.id/wp-content/pstgacor/ https://netizenews.blob.core.windows.net/barang-langka/bocoran-situs-slot-gacor-pg.html https://netizenews.blob.core.windows.net/barang-langka/bocoran-tips-gampang-maxwin-terbaru.html
https://sda.pu.go.id/balai/bbwscilicis/uploads/ktp/ https://expo.poltekkesdepkes-sby.ac.id/app_mobile/situs-gacor/ https://expo.poltekkesdepkes-sby.ac.id/app_mobile/demo-slot/ https://sehariku.dinus.ac.id/app/1131-gacor/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/macau/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/hk/ https://sehariku.dinus.ac.id/app/demo-pg/ https://sehariku.dinus.ac.id/assets/sbo/ https://pdp.pasca.untad.ac.id/apps/akun-demo/ https://biroorpeg.tualkota.go.id/birodemo/ https://biroorpeg.tualkota.go.id/public/ggacor/ https://pendidikanmatematika.pasca.untad.ac.id/wp-content/upgrade/demo-slot/ https://pendidikanmatematika.pasca.untad.ac.id/pasca/ugacor/ https://bppkad.mamberamorayakab.go.id/wp-content/modemo/ https://bppkad.mamberamorayakab.go.id/.tmb/-/ http://gsgs.lingkungan.ft.unand.ac.id/includes/thailand/ http://gsgs.lingkungan.ft.unand.ac.id/includes/demo/
https://jackpot-1131.com/ jp1131
https://fisip-an.umb.ac.id/wp-content/pstgacor/ https://netizenews.blob.core.windows.net/barang-langka/bocoran-situs-slot-gacor-pg.html https://netizenews.blob.core.windows.net/barang-langka/bocoran-tips-gampang-maxwin-terbaru.html